क्यों हो जाता है रात में बुखार तेज़ ~ Shamsher ALI Siddiquee

Shamsher ALI Siddiquee

मैं इस विश्व के जीवन मंच पर अदना सा किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा है। पढ़ाई लिखाई के हिसाब से विज्ञान के इंफोर्मेशन टेक्नॉलोजी में स्नातक हूँ और पेशे से सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हूँ तथा मेरी कंपनी में मेरा पद मुझे लीड सॉफ़्टवेयर इंजीनियर बताता है।

Shamsher ALI Siddiquee

Search

Type your search keyword, and press enter


ads

क्यों हो जाता है रात में बुखार तेज़

    


बुखार आना इस बात का संकेत है कि आपके अंदर कोई बीमारी पनप रही है, साथ ही सर्दी और बदन में दर्द की शिकायत भी होती है। इन लक्षणों से बीमारी के बारे में आसानी से पता किया जा सकता है।
लेकिन एक लक्षण है जिसमें बीमारी का पता आसानी से नहीं चल पाता और वो है रात में भुखार आना और दिन में भुखार एक दम उतर जाना। इससे रात की नींद ख़राब होती है साथ ही अगले दिन थकन महसूस होती है। इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं की रात में भुखार क्‍यूं आता है और दिन में भुखार के कोई लक्षण भी नहीं दिखाई देते हैं। अकसर लोग इस तरह के लक्षण को नज़रअंदाज़ करते हैं जो की आगे चल कर उनके लिए बहुत घातक साबित हो सकता है। READ: तेज बुखार से निपटने के लिए 1 0 घरेलू उपाए भले ही आपका शरीर बुखार के कोई लक्षण नहीं दे रहा हो और सिर्फ रात में भुखार होता हो। लेकिन फिर भी आपको अपने डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए। अगर आपको रात में भुखार चढ़ता है तो नीचे दिए कारणों को जरूर पढ़ें और अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएँ।

1. एलर्जी: रात में भुखार आने का एक कारण हो सकता है कि आपको किसी दवा से एलर्जी हो गयी हो। इसमें रात में भुखार के साथ शरीर में लालिमा और सूजन भी हो जाती है। यह और भी खतरनक होजाये इसे पहले अपने डॉक्टर को जरूर दिखा लें।

2. यू टी आई: रात में भुखार आने का कारण यरनेरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन भी हो सकता है। इसमें पेशाब करते समय जलन और दर्द भी होता है। इस हालत में कोई लापरवाही ना करें और तुरंत डॉक्टर से मिलें।

3. श्वास तंत्र: में संक्रमण एक कारण सर्दी, भोजन नली में संक्रमण की वजह से गले में दर्द और फिर रात में भुखार आना। कभी कभी यह कुछ दिनों में ठीक हो जाता है। लेकिन अगर इसे नज़र अंदाज़ किया जाता है तो यह संक्रमण आसानी से जाता नहीं है।

4. त्वचा का संक्रमण: किसी भी तरह का संक्रमण आपके शरीर का तापमान बढ़ा सकता है। इसी तरह अगर आपको कोई त्वचा का संक्रमण है तो भी आपको रात में भुखार आ सकता है।

5. सूजन: शरीर में किसी भी तरह की बीमारी, और एलर्जी, से सूजन हो सकती है जिससे भुखार भी आ सकता है। अगर यह स्थिति ज्यादा दिनों तक बानी रहती है तो अपने डॉक्टर से तुरंत मिलें।

6. कनेक्टिव टिशू डिसॉर्डर: कनेक्टिव टिशू डिसॉर्डर जैसे रूमटॉइड आर्थ्राइटस की वजह से भी भुखार आता है और जोड़ों में बहुत तेज़ दर्द भी होता है।

7. तनाव: पूरे दिन काम करने से शरीर में तनाव और थकान हो जाती है जिससे रात में भुखार हो जाता है। इसलिए अपनी शरीर से ज्यादा काम ना लें और जितना हो सके कम से कम काम करें।

Related Posts: