दोस्त ना मिल सकें वो शोहरतों- सामाँ ना हो द्वारिका क्या है जहां कोई सुदामा ना हो बात करो रूठे यारों से! सन्नाटे से डर जाते है.......प्यार अकेला ही ज़ी सकता है.... दोस्त अकेले मर जाते हैं!
दोस्ती दुनिया का सबसे हसीन रिश्ता
है। एक सच्चा दोस्त हमारी जिंदगी को
नई राह दे सकता है। लेकिन अक्सर हम
लोग छोटी - छोटी गलतियों या भूलों की
वजह से अपना बेशकीमती दोस्त खो देते हैं।
आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही चंद भूलों के बारे में , जिनसे आपको बचना
चाहिए। पूरी जानकारी शमशेर अली से...
फ्रेंडशिप डे यानि दोस्ती का दिन. अब भला आप सोचेंगे कि आखिर यह दोस्ती के दिन को लोग इतना महत्व क्यूं देते हैं. भारत में तो हर दिन हर शाम लोगों को दोस्तों का साथ मिलता है. दरअसल
फ्रेंडशिप डे पश्चिमी सभ्यता की सोच और मांग है जहां के एकल जीवन में अकसर दोस्तों का महत्व बेहद कम हो जाता है.
भारत में तो प्राचीन सभ्यता से ही दोस्ती की कई मिसालें देखने को मिलती हैं. राम ने दोस्ती के वास्ते ही सुग्रीव की मदद की थी,
कृष्ण और सुदामा की दोस्ती की मिसाल तो जमाना आदि काल से देता आ रहा है. पश्चिम की तुलना में भारत में दोस्ती व्यापक पैमाने पर फैली हुई है. यहां समाज में लोग ज्यादा घुलमिल कर रहते हैं.
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत
व्यक्ति के जीवन में दोस्तों की अहमियत को समझते हुए और दोस्तों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से अमेरिकी कांग्रेस ने सन 1935 में फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा कर दी थी. अमेरिकी कांग्रेस के इस घोषणा के बाद हर राष्ट्र में अलग-अलग दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाने लगा.
भारत में यह हर वर्ष अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है. सन 2011 से संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिन को एकरूपता देने और पहले से अधिक हर्षोल्लास से मनाने के उद्देश्य से 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे घोषित कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद इस वर्ष अधिकतर देशों में फ्रेंडशिप डे 06 अगस्त को मनाया जाता है यानि अगस्त के पहले रविवार को.
दोस्ती का एक रिश्ता ऐसा है जो हम बनाते हैं. दोस्त से हम अपने दिल की सारी बातें कह सकते है. प्रेम, विश्वास और आपसी समझदारी के इस रिश्ते को दोस्ती कहते हैं. दोस्ती का रिश्ता जात-पांत, लिंग भेद तथा देशकाल की सीमाओं को नहीं जानता. पर इन सबके बावजूद हमारे समाज में एक लड़का और एक लड़की की दोस्ती को लेकर अकसर सवाल खड़े किए जाते हैं. एक लड़के और लड़की की दोस्ती को सहजता से लेने की बजाय उन पर प्रश्न चिन्ह लगाया जाता है.
एल लड़के और लड़की की दोस्ती पर प्रश्न उठाने वालों को अकसर यह डर सताता है कि कहीं दोनों प्यार ना कर बैठें, वह प्यार जिसे चाहते तो सभी हैं लेकिन जब यही प्यार कोई अपना कर ले तौबा-तौबा करने लगते हैं.
आज फ्रेंडशिप डे के दिन हम उम्मीद करते हैं समाज अपनी विचारधारा में बदलाव करेगा और संसार में दोस्ती की नई बयार बहेगी.
30 जुलाई को होता है इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
दुनियाभर के अलग-अलग देशों में फ्रेंडशिप डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है। 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे घोषित किया था। हालांकि भारत सहित कई दक्षिण एशियाई देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। ओहायो के ओर्बलिन में 8 अप्रैल को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।
इन 25 यारों से उपरवाला बचाए
सर्वज्ञानी: आपने आखिरी बार अपनी बात ऐसे दोस्त के सामने कब सही साबित किया था? याद नहीं है न? ऐसे दोस्तों को तो जरूर याद कर रहे होंगे आप।
म्यूजिक के ज्ञानी: ऐसे दोस्त, जो हर सिचुएशन में आपके लिए बढ़िया गाना सुझाते हैं, और कहते हैं-इसे सुन। मस्त हो जाएगा।
आंखों में फटाफट आंसू लाने वाले दोस्त: हमारे फ्रेंड सर्कल में कोई न कोई ऐसा दोस्त जरूर होता है, जो बात बात पर इमोशनल हो जाता है। कई बार तो वो आपको रुला भी देता है।
मोटिवेट करने वाला दोस्त: जब आपका समय खराब चल रहा हो, तभी दोस्त आकर कहे कि अबे, ये काम तो हमने कर लिया, तुम्हारे लिए तो छोटी बात है। परेशान मत हो, काम हो जाएगा। ऐसे खास दोस्तों के लिए ही फ्रेंडशिप डे बना है।
हमेशा भरोसा दिलाने वाला दोस्त: आप जब भी कभी खुद को अकेला महसूस कर रहे हों, तो ऐसे दोस्त आपको हमेशा हंसाने की कोशिश करते रहते हैं। आप उनके रहते कभी खुद को अकेला महसूस कर ही नहीं सकते।
कॉमन फ्रेंड: एक ही लड़की पर दो के दोनों दोस्तों का फ्लैट हो जाना। पर, नजरअंदाज करते हुए एक-दूसरे से उसके बारे में इन्फॉमेशन निकलवाना। ऐसे दोस्त हर किसी की लाइफ में जरूर होते हैं।
असली दोस्त: ऐसे दोस्त, जो हमेशा काम आते हैं। हर जरूरत में साथ खड़े होते हैं।
जीत की खुशी दिलाने वाला दोस्त: जब आप कोई काम कर रहे हों, या मुश्किल के दौर से गुजर रहे हों। तब आपकी जीत पर सबसे पहले बधाई देने वाला दोस्त आपका सच्चा दोस्त होता है। जीत मिलते ही वो दोस्त गले से लगा लेता है।
बात बात पर नुक्श निकालने वाला दोस्त: सबकी लाइफ में कोई न कोई ऐसा दोस्त होता है, जो हर बात में टांग खींचता है। आपकी हर बात को काटता है।
हमेशा दोस्ती पर अफसोस जाहिर करने वाला दोस्त: छोटी मोटी बात पर ये कहना कि तुझसे दोस्ती करके गलती कर दी। याद आया ऐसा कोई दोस्त?
आपको कभी न समझ पाने वाला दोस्त: ऐसे भी दोस्त खास होते हैं। जो हर बात पे कहते हैं, अरे-मुझे लगता था कि ये काम तुम कर ही नहीं पाओगे।
इमोशनल अत्याचारी दोस्त: जी हां, काम करो तो ठीक है। नहीं करो, तो आगे से बात मत करना वाले दोस्त। ऐसे दोस्तों का खूब मजाक भी उड़ता है। अक्सर फ्रेंड सर्कल में ऐसे दोस्तों को नौटंकी बोला जाता है।
चौंक जाने वाले दोस्त: आप कोई काम कर रहे हों, और वो हो जाने पर जो दोस्त चौंक कर कहते हैं कि अरे, ये काम हो गया? दरअसल, उन्हें भरोसा ही नहीं होता कि ये काम आप कर भी सकते हैं। ऐसे भी दोस्त हमारे सर्कल में होते ही होते हैं।
भुलक्कड़ दोस्त: ऐसे दोस्त, जो आपका जन्मदिन तक भूल जाएं। और फिर कहें कि याद क्यों नहीं दिलाया। आगे बोलें कि सॉरी यार, मुझे कुछ याद ही नहीं रहता। याद आई ऐसे बदमाश दोस्त की?
क्या सोचा था, क्या निकले: ऐसे भी दोस्त आपकी लाइफ में होते हैं, जो छोटी सी गलती होते ही चीखते हैं। और फिर कहते है कि तुझे अच्छा समझा था, पर तू तो धोखेबाज निकला।
सबसे अलग और सबसे खास दोस्त: आपके सबसे करीब वाला दोस्त। जो हर बात में आपकी अहमियत जताता हो।
सच्चे प्यार पर यकीन करने वाला दोस्त: याद करें, आपकी फ्रेंड सर्कल में कोई न कोई मजनू निकल ही आएगा। और अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो ये कहकर वो आपको बचाएगा कि सच्चा प्यार होगा, तो जरूर मिलेगा।
सीक्रेट क्रश: जी हां, आपके फ्रेंड सर्कल में कोई ऐसा भी होता है, जो मन से तो आपको चाहता है। पर कभी कहता नहीं। ऐसे दोस्तों के राज काफी समय बाद खुलते हैं।
कही भी खाने का मौका ढूंढने वाले दोस्त: याद करिए, हॉस्टल लाइफ में आप किन दोस्तों के साथ बिन बुलाए ही शादी-पार्टियों में घुस जाते थे?
पागल दोस्त: अगर आप किसी पार्टी में गए हों, और वापस लौटते ही दोस्त सवाल पूछे। कोई मिली क्या? ऐसे दोस्त तो होंगे ही आपके पास।
इंस्पायर्ड करने वाला दोस्त: अरे, उसे देख न। कल तक लफंगई करता था, आज कहां पहुंच गया। अब से हम सभी मेहनत करेंगे और उसके जैसा बनेंगे। ऐसा कहने वाले दोस्त भी सबकी लाइफ में होते हैं।
फिलॉसफी झाड़ने वाले दोस्त: हर बात का कोई न कोई लॉजिक निकाल देने वाले दोस्त भी लाइफ में होते हैं। इनके बिना लाइफ बोरियत लगने लगती है।
आपको अपनी ओर खींचने वाले दोस्त: ऐसे भी दोस्त हर किसी की लाइफ में होते होंगे, जिनके पास आप हमेशा न भी जाना चाहें, तो वे आपको खींच ही लाते हैं।
आपकी गलती निकालने वाला दोस्त: आप कोई भी काम कितने ही सही ढंग से न कर लें। पर इस तरह के दोस्त आपकी हर बात में कोई न कोई गलती निकाल ही देते हैं।
असली दोस्त: ऐसे दोस्त, जो हमेशा काम आते हैं। हर जरूरत में साथ खड़े होते हैं।
दोस्ती में 10 भूलें
सुनना नहीं , सलाह देना
दोस्ती की नींव है बातचीत , लेकिन
ध्यान रखें कि इस बातचीत में जितना
जरूरी अपनी बात सामनेवाले को सुनाना
है , उससे ज्यादा जरूरी है उसकी बात
सुनना। दोस्त को बिना टोके अपनी बात
पूरी करने दें। खुद भी अपने बारे में जो भी
बताएं , पूरी ईमानदारी और खुलेपन के
साथ। साथ ही , लोग दोस्त की बात
सुनकर उसे सलाह देने लगते हैं। यह सही
नहीं है। अक्सर सामने वाला सिर्फ आपसे
बातें शेयर कर रहा होता है। वह आपसे
सलाह नहीं चाहता। इसलिए जब तक
आपका दोस्त आपसे सलाह न मांगे , आप
सलाह न दें। दोस्तों के बीच बहस भी खूब
होती है। पारिवारिक रिश्तों में हम
जिस तरह खुलकर बातें नहीं कर पाते ,
दोस्ती में वह छूट हमारे पास होती है ,
लेकिन यहां भी लिमिट ध्यान रखें और
आपसी बहस को हेल्दी डिबेट तक ही रखें।
अपनी बात को साबित करने के लिए दोस्त
को हर्ट करने की कोशिश न करें।
बदलने की कोशिश
हम किसी से दोस्ती अक्सर उसकी किसी
खासियत से इम्प्रेस होकर करते हैं। ऐसे में
हम सिर्फ उसकी पॉजिटिव चीजें देख रहे
होते हैं। लेकिन वक्त के साथ उसकी
खामियां भी नजर आने लगती हैं , बल्कि कई
बार हम उन्हीं पर फोकस करने लगते हैं।
जान लें कि दुनिया में कोई भी परफेक्ट
नहीं है। आप भी नहीं। फिर दूसरे से ऐसा
होने की उम्मीद क्यों ? हमें अपने दोस्त को
उसकी कमियों और कमजोरियों के साथ
स्वीकार करना चाहिए। साथ ही , उसकी
निंदा न करें। आलोचना तो अक्सर
परिवार वाले भी करते हैं। दोस्ती का तो
मतलब ही है कि जैसा है , उसे वैसे ही
स्वीकार करें और बदलने की कोशिश न करें।
अगर दोस्त की कोई बात पसंद नहीं आती
तो उस पर ध्यान लगाने की बजाय उसे
इग्नोर करें। इससे आपका मन भी शांत
रहेगा और रिश्ता भी कायम रहेगा। यहां
यह भी जरूरी है कि हम दोस्ती के साथ -
साथ दोस्त की भी कद्र करें।
सुख में साथ , दुख में दूर
दोस्ती का मतलब लोग मौज - मस्ती ,
पार्टी , सेलिब्रेशन ही समझते हैं। यह
गलत है। अगर आप सच्चे दोस्त हैं तो अपने
दोस्त की खुशी में शरीक न भी हो पाएं ,
लेकिन उसके गम का हिस्सा जरूर बनेंगे।
अगर वह तकलीफ में है और आपसे कुछ शेयर
करता है तो आप उसे महसूस करें। सिर्फ
हमदर्दी के कुछ बोल बोलकर अपना काम
खत्म न समझें , उसकी मदद करें। कहा भी
जाता है कि असली दोस्ती की परख
मुसीबत में ही होती है। अगर वह आपसे कुछ
शेयर नहीं करना चाहता तो पूछने की
कोशिश जरूर करें ताकि उसका मन हल्का
हो सके लेकिन कुरेद - कुरेद कर कभी न पूछें।
लेकिन अगर आपको लगता है कि आपका
दोस्त किसी गलत राह पर जा रहा है तो
उसे समझा - बुझाकर उधर जाने से जरूर
रोकें। आमतौर पर लोग दोस्तों की बातें
सुनते और मानते हैं। यह न सोचें कि इससे
दोस्ती खतरे में पड़ जाएगी। समझ आने पर
आपका दोस्त आपके और करीब आ जाएगा।
बांध कर रखना
अपने दोस्त को कभी भी बांधने की कोशिश
न करें। यह न सोचें कि वह हमेशा सिर्फ
मेरा ही दोस्त बना रहेगा। अपने दोस्त
की लिमिटेशन को समझें और उम्मीदों को
सच की कसौटी पर आंकें। मानें कि उसका
भी परिवार है , दूसरे दोस्त हैं , ऑफिस है ,
उन तमाम चीजों के लिए उसे वक्त चाहिए।
यह सोचने की बजाय कि वह आपसे मिला
नहीं , सोचें कि हो सकता है कि वह वाकई
बिजी हो। दोस्ती में सामनेवाले को स्पेस
देना बहुत जरूरी है। रिश्ते में एक सेफ
फासला देना चाहिए। अगर आप दोस्त को
वक्त - बेवक्त डिस्टर्ब करते रहेंगे तो यह
आपकी दोस्ती को डिस्टर्ब कर सकता है।
अपनी दोस्ती की तुलना अपने या दोस्त के
बाकी दोस्तों से न करें। दोस्त और उसके
दोस्तों से किसी भी चीज को लेकर जलन न
करें। अगर मन में कोई बात आती है तो उसे
दिल खोलकर दोस्त के साथ शेयर कर लें ,
पर उसे ऐसा न लगे कि आपकी निगाह
उसकी किसी चीज पर है।
भावनाएं न जताना
किसी भी रिश्ते में इजहार बहुत जरूरी है।
दोस्ती पर भी यह बात लागू होती है।
इसका मतलब यह नहीं कि आप हर वक्त
सामनेवाले को जताते रहें कि आप उसकी
कितनी कद करते हैं लेकिन बीच - बीच में ,
खासकर उसकी जिंदगी के खास मौकों
मसलन जन्मदिन , शादी की सालगिरह
आदि पर ऐसा करने का मौका न चूकें। इन
मौकों के अलावा बीच - बीच में भी दोस्तों
को कोई सरप्राइज देना चाहिए। उसे
अच्छा लगेगा। इसी तरह अगर दोस्त से
कोई वादा किया है , तो उसे जरूर पूरा
करें। यहां यह ध्यान रखना भी जरूरी है
कि इमोशनल डिस्प्ले जरूरत से ज्यादा न
हो। दोस्त से अपनी बातें ईमानदारी से
शेयर करना जरूरी है , लेकिन ध्यान रखें कि
आप हमेशा अपनी परेशानियों और तकलीफों
का रोना ही न रोते रहें। भावनाओं का
इजहार करते वक्त भी बैलेंस्ड होना जरूरी
है।
अपनी मर्जी चलाना
अक्सर हम दोस्त की पसंद - नापसंद को
नजरअंदाज कर देते हैं। दोस्तों के बीच
कॉमन इंट्रेस्ट शेयर करना बहुत जरूरी है।
ध्यान रखें कि दोस्त के साथ छुट्टियां या
फिल्म आदि प्लान करते वक्त उसकी पसंद -
नापसंद का भी ध्यान रखें। उससे पूछें कि
उसे क्या पसंद है और क्या नापसंद। कभी
उसकी पसंद की जगह पर जाएं , कभी आपकी
पसंद पर। बातचीत में भी सामनेवाली की
पसंद के ठीक उलट टॉपिक पर बार - बार
चर्चा से बचें , वरना आपका साथ उसके लिए
बोरिंग साबित होगा। दोस्ती में पैसा
भी काफी मायने रखता है। अक्सर एक ही
हैसियत के लोगों में दोस्ती होती है।
हालांकि इसके अपवाद भी मिलते हैं ,
लेकिन पैसे को लेकर नजरिया जरूर मायने
रखता है। ध्यान रखें कि ऐसा न हो कि
कोई एक ही खर्च करता रहे और दूसरा
चुपचाप बैठा रहे।
मतभेद को मनभेद बनाना
कॉमन फ्रेंड्स में या किसी से भी अपने
दोस्त की बुराई न करें। आमतौर पर लोग
दूसरे से कोई बात शेयर करते हुए कहते हैं कि
किसी से न कहना लेकिन वे भूल जाते हैं कि
सामनेवाला भी इस बात को दूसरे से शेयर
करते हुए यही करेगा। इस तरह एक की
कही बात पूरे सर्कल में फैल जाती है।
कॉमन दोस्तों के बीच कही कोई बात
अक्सर दोस्ती के लिए दरार साबित
होती है। दोस्त को लेकर कोई गलतफहमी
हो गई है , तो उसे गांठ न बनाएं। उस मसले
पर डिस्कस करके हल कर लें। अपनी बात
कहने के साथ - साथ दूसरे को भी अपनी
बात कहने का मौका दें। आपसी दिक्कत को
हल करने के लिए किसी तीसरे की मदद न
लें। खुद ही हल निकालें। किसी भी रिश्ते
में ट्रांसपैरंसी बहुत जरूरी है। इसी तरह ,
दोस्त की कोई बात बुरी लगी तो उसे
माफ करना सीखें।
फैमिली से न घुलना
शादी के बाद कई बार अच्छे दोस्तों की
दोस्ती भी खत्म हो जाती है। इससे
निपटने के लिए दो चीजें जरूरी हैं। सबसे
पहले आप अपने दोस्त को छूट दें कि वह
अपनी नई लाइफ में थोड़ा बिजी हो
सकता है। उसकी जिम्मेदारियां बढ़ गई
हैं। नए रिश्तों में एडजस्टमेंट के लिए वक्त
की जरूरत होती है। ऐसे में आप आगे बढ़कर
दोस्त के साथ कॉन्टैक्ट कर लें। अपने दोस्त
के पार्टनर व बच्चों आदि के साथ भी
रिश्ता बढ़ाने की कोशिश करें। इससे
दोस्ती भी बनी रहेगी और मजा भी
ज्यादा आएगा। अगर आपका पार्टनर आपके
दोस्त के साथ रिश्ता न रखना चाहता हो
तो उसे मजबूर न करें। स्वीकार करें कि
उसकी अपनी पसंद - नापसंद है , उसका
अपना दोस्तों का सर्कल है लेकिन अपनी
दोस्ती की अहमियत उसे बताएं और अपने
दम पर रिश्ते को बनाए रखें।
वर्चुअल दोस्ती में बिजी
यह सही है कि आजकल हर कोई बिजी है।
ऐसे में लंबे वक्त तक लोग सोशल नेटवर्किंग
साइट या फोन के जरिए ही दोस्तों के टच
में रहते हैं। अक्सर उन्हें लगता है कि
दोस्ती के लिए हमेशा मिलना - जुलना
जरूरी थोड़े ही है। यह बात काफी हद तक
सही भी है लेकिन पूरी तरह नहीं। आपस में
मिलने - जुलने और पर्सनल टच बनाए रखने से
रिश्ते मजबूत होते हैं। जितना वक्त आप
वर्चुअल दुनिया में देते हैं , अगर उसमें से कुछ
वक्त निकालकर सामने जाकर मिलेंगे तो
दोस्त के साथ का मजा भी लेंगे और रिश्ते
भी मजबूत होंगे। अब यह मिलना - जुलना
बेशक कुछ दिनों या महीने में ही क्यों न हो
, पर ऐसा करना आपके रिश्ते को नई
ताजगी से भर देगा।
नाप - तोल करना
दोस्ती में कभी भी स्वार्थी न बनें। यह न
सोचें कि इस दोस्ती से मुझे फलां फायदा
होगा। इससे आनेवाले वक्त में आपको तो
झटका लगेगा ही , असलियत पता लगने पर
आप एक अच्छा दोस्त भी खो देंगे। दोस्ती
में नाप - तोल न करें। यह न सोचें कि उसने
मेरे लिए जो किया , मैं भी उतना ही करूं।
वह मेरे घर नहीं आया तो मैं ही क्यों जाऊं ?
उसने कॉल नहीं किया तो मैं क्यों करूं ?
दोस्ती आपने इसलिए की कि आपको फलां
शख्स पसंद है तो फिर एक कदम आगे बढ़ाने में
आपको संकोच क्यों ? दोस्त के लिए कुछ
करके आपको भी खुशी मिलेगी और दोस्त को
भी , फिर नाप - तोल क्यों ? इसी तरह
अगर कोई दोस्त आपसे ज्यादा कॉन्टैक्ट
नहीं कर पा रहा तो यह न सोचें कि वह
आपसे दोस्ती नहीं रखना चाहिए , यानी
मन में खुद ही कुछ न गढ़ लें।