आधार कार्ड से आपको मिलेंगे ये 10 फायदे ~ Shamsher ALI Siddiquee

Shamsher ALI Siddiquee

मैं इस विश्व के जीवन मंच पर अदना सा किरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा है। पढ़ाई लिखाई के हिसाब से विज्ञान के इंफोर्मेशन टेक्नॉलोजी में स्नातक हूँ और पेशे से सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हूँ तथा मेरी कंपनी में मेरा पद मुझे लीड सॉफ़्टवेयर इंजीनियर बताता है।

Shamsher ALI Siddiquee

Search

Type your search keyword, and press enter


ads

आधार कार्ड से आपको मिलेंगे ये 10 फायदे

    


आधार कार्ड से आपको मिलेंगे ये 10 फायदे सरकार कई स्कीमों को आधार कार्ड से जोड़ने जा रही है। अब सब्सिडी और अन्य वित्तीय लाभ आधार से जुड़े बैंक खाते में ही ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके अलावा आधार कार्ड से आपको कई और भी फायदे हैं......
दस दिनों में मिलेगा पासपोर्ट
आधार नंबर से आपको सिर्फ 10 दिनों में पासपोर्ट मिल जाएगा। पुलिस सत्यापन बाद की तारीख में किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदनकर्ता को पता और पहचान के प्रमाण के तौर पर सिर्फ एक आधार नंबर ही देना होगा। आवेदनकर्ता को तीन दिनों के अंदर अपॉइंटमेंट मिल जाएगा और अन्य सात दिनों के अंदर पासपोर्ट की प्रोसेसिंग होकर उनके घर पर पहुंच जाएगा। पासपोर्ट जारी करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।
नया बैंक खाता खुलवाना
आधार नंबर बैंक खाता खुलवाने के लिए पता का सही प्रमाण है।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
यह सिस्टम 'पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण' कहलाता है। पेंशन लाभ के लिए अब पेंशनभोगियों का खुद से मौजूद होना जरूरी नहीं है। पेंशनभोगी का विवरण आधार का इस्तेमाल करके हासिल किया जाएगा।
सेबी
आधार सिर्फ पहचान का ही प्रमाण नहीं रहा है बल्कि स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए इसे पता के प्रमाण के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
मासिक पेंशन
पेंशनभोगियों को मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए अपने-अपने विभागों में आधार नंबर रजिस्टर कराना होगा।
प्रविडेंट फंड
पीएफ का पैसा उन खाताधारकों को ही आवंटित किया जाएगा जिन्होंने कर्मचारी संचय निधि संगठन में अपना आधार नंबर रजिस्टर करवा रखा है।
डिजिटल लॉकर
भारत सरकार का डिजिटल लॉकर एक ऐसा सिस्टम है जहां एक व्यक्ति सरकारी सर्वर पर अपना निजी दस्तावेज जमा कर सकते हैं। साइन इन करने के लिए आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है।
एलपीजी सब्सिडी
12 अंकों वाले व्यक्तिगत आईडी नंबर का इस्तेमाल बैंक खाते में एलपीजी सब्सिडी सीधे तौर पर ट्रांसफर करवाने के लिए किया जा सकता है।
वोटर कार्ड से लिंक
आधार नंबर को वोटर आईडी से भी जोड़ा जाएगा।
जन धन योजना
इस स्कीम के तहत अकेले आधार नंबर को बैंक खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज के तौर पर स्वीकार किया जाता है।

Related Posts: